

उमरपोटी-धनोरा अंडर ब्रिज मरम्मत हेतु सड़क यातायात बंद रहेगा
रायपुर। रायपुर रेल मंडल के दुर्ग सेक्शन के मरौदा-पाउवारा स्टेशन के मध्य स्थित रेलवे लाईन पर डीडी -11 मार्ग पर बना अंडर ब्रिज जो कि उमरपोटी- धनोरा पहुंच मार्ग से जुड़ा हुआ है। इस अंडर ब्रिज को मेंटेनेंस के लिए 5 सितंबर सुबह से 10 सितंबर रात 12:00 बजे तक के लिए बंद किया गया है।
मेंटेनेंस के दौरान इन पांच दिनों में वाहन इस अंडर पास से आवागमन करने के स्थान पर रिसाली- मरोदा की तरफ से समपार फाटक क्रमांक.DD-8-मार्ग से होकर आना जाना कर सकते हैं l
