

भिलाई। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी कार्यकर्ता पर नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी का आरोप लगाया गया है कांग्रेस की टिकट पर पार्षद चुनाव लड़ी प्रीति सोढ़ी के पति अमनदीप सोढ़ी पर लाखों की ठगी का आरोप है। उन पर आरोप है कि कार्यकर्ता ने कांग्रेस शासन काल में गृह मंत्री के ही विभाग पीडब्ल्यूडी में नौकरी एवं ट्रांसफर के नाम पर 20 से 25 लोगों से करीब 60 से 70 लख रुपए का झांसा देखकर लाखों की ठगी की है जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आई,एसपी एवं संबंधित थानों में दो महा पूर्व की जा चुकी है। भाजपा पार्षद एवम् कार्यकर्ताओं सहित पीड़ितों ने आज कॉफी हाउस सुपेला में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अमनदीप सोढ़ी ने गृहमंत्री एवं उनके परिवार के नजदीकी होने का जमकर फायदा उठाया। उन्होंने कहा कि गरीबों से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए ऐठने में किसी बड़े नेता के हाथ होने का अंदेशा और मिलीभगत को नकारा नहीं जा सकता।
पीड़ितो ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू के करीबी अमनदीप सोढ़ी ने उनके ही विधानसभा के बेरोजगार युवाओं कई महिलाओं और प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के लोगों को मंत्री के करीबी होने का हवाला देते हुए उनके विभाग में पीडब्ल्यूडी में तथा मंत्रालय व अन्य सरकारी विभाग में अच्छी सेटिंग की बात कह कर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी की है पीड़ितों में रामेश्वर प्रसाद दरगाह, निहाल सिंह ठाकुर , जसमीत सिंह कुंडल ,नितेश वर्मा शुभम यादव संतोष यादव, ललिता साहू ,उषा सेन,नितेश कुमार गिरी पूरे एवं अन्य द्वारा पूर्व में नजदीकी थाना में आवेदन दिया गया है । दो साल तक पैसे वापिस देने के नाम पर घुमाने का आरोप लगाया है।
प्रेस कांफ्रेंस की पूरी वीडियो
पूर्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रही अनुपम गोस्वाम जो कि अब बीजेपी में प्रवेश कर चुकी है उन्होंने कहा कि जब पैसे वापस करने की बारी आई तब अमनदीप सोढ़ी ने फोन उठाना तक बंद कर दिया इसके बाद उन्हें उनके घर के चक्कर लगाने पड़े अनुपमा गोस्वामी ने बताया कि उनके घर के चक्कर लगाने के दौरान गार्ड से मिली जानकारी के अनुसार और भी कई लोग पैसों के लिए उनके घर पर चक्कर लगाया कर देते जिनमें से कुछ लोगों से उन्होंने कांटेक्ट किया तब उन्हें जानकारी मिली कि ऐसी धोखाधड़ी और भी कई लोगों के साथ की गई है। सभी पीड़ितों ने मिलकर वरिष्ठ अधिकारी एसपी एवं आईजी को शिकायत पत्र दे दिया गया है। प्रेस कांफ्रेंस करने की वजह अनुपमा गोस्वामी ने बताएं कि फोन पर अब अमनदीप सोढ़ी एवं उनके भाई से धमकी एवं गाली गलौज मिलने का कारण बताया। इस पर जब हमने अमनदीप सोढ़ी से फोन पर बात किया गया तो उन्होंने अगले दिन प्रेस कांफ्रेंस करके अपना पक्ष रखने की बात कही।
