भिलाई महिला महाविद्यालय ने शैक्षणिक उपलब्धियों में अपनी श्रेष्ठता रखी बरकार


भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई ने शैक्षणिक उपलब्धियों में अपनी श्रेष्ठता बरकार रखी। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणामों में उत्तीर्ण छात्रों के प्रतिशत के विपरित श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई ने शैक्षिकेत्तर ही नहीं वरन हमेशा की तहर शैक्षिणक श्रेष्ठता कायम रखते हुए विश्वविद्यालय के घोषित परिणामों में सर्वश्रेष्ठ परिणाम दिए हैं।
महाविद्यालय की छात्राओं की इन शैक्षणिक उपलब्धियों से महाविद्यालयीन परिवार हर्षित है। महाविद्यालय की प्रबंधन समिति के प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार गुप्ता जी, महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष श्री अरविंद जैन जी एवं महाविद्वालय की प्राचार्या डाॅ. संध्या मदन मोहन ने छात्राओं के इन परिणामों हेतु उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जहां बी.एस.सी.- होम साइंस (प्रथम वर्ष) में विश्वविद्यालय का परिणाम 49.12 प्रतिशत है वहीं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई का परिणाम 90.91 प्रतिशत रहा। बी.एस.सी.- होम साइंस (तृतीय वर्ष) में विश्वविद्यालय का परिणाम 69.14 प्रतिशत है वहीं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
बी.काम. (तृतीय वर्ष) में विश्वविद्यालय का परिणाम 69.39 प्रतिशत है वहीं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई का परिणाम 96.43 प्रतिशत रहा। बी.सी.ए.- (तृतीय वर्ष) में विश्वविद्यालय का परिणाम 49.12 प्रतिशत है वहीं भिलाई महिला महाविद्यालय, भिलाई का परिणाम 88 प्रतिशत रहा।
बी.एस.सी.- होम साइंस (प्रथम वर्ष) में खुशी विश्वकर्मा(82.33ः), अदिती देवांगन(77.33ः), समृद्धि दुबे(71.6ः), बी.एस.सी.- होम साइंस (तृतीय वर्ष) में दर्शिका प्रवीन भूतड़ा(75.5ः), सोनिया पटेल(73.5ः), अनामिका मंडल(71ः), बी.काम. (तृतीय वर्ष) में मानसी साहू(76.5ः), अर्चना सिन्हा(73ः), मुस्कान पटेल(73ः), बी.सी.ए.- (तृतीय वर्ष) में नज़रीन(83.46ः), इशिका पटेल(80.87ः), इकरा तबस्सुम(80.80ः), बी.सी.ए.- (प्रथम वर्ष) में अनुुष्का वर्मा (86.3ः), पूजा स्वाजी(78.3ः), श्रेया वर्मा(72ः) ये छात्राएं अपने-अपने विषयों में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
