

भिलाई।जीव रानी देवी वेलफेयर सोसायटी ने संस्था के स्थापना दिवस मनाया, शव ले जाने नि शुल्क एम्बुलेस उपलब्ध कराया।
जीव रानी देवी वेलफेयर सोसाइटी संस्था के स्थापना दिवस पर नि:शुल्क मैडिकल कैंप रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया साथ ही हमारी संस्था समाज कल्याण में अग्रणी भूमिका निभाते हुए समय-समय पर समाज कल्याण के कार्य करती आई है, नि:शुल्क मैडिकल कैंप लगाना हो, जरूरत मंद को गर्म कपड़े भोजन वितरण करना, हो इसी कड़ी में समाज कल्याण में एक और कदम उठाते हुए सोसाइटी के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है की हमारी समिति द्वारा एम्बुलेंस से भिलाई क्षेत्र में
संस्था ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है जिससे अपातकालिक स्थिति में संपर्क कर सके।
6262888851/6262888852
