छत्तीसगढ़भिलाई

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जोन- 03 क्षेत्र में किया गया

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का पड़ाव निगम भिलाई के जोन-3 क्षेत्र में प्रारंभ हुआ। शिविर स्थल पर लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा, शिविर में पांच हजार से अधिक नागरिको ने उपस्थित होकर डिजिटल बस के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दिल्ली से सीधा प्रसारण में दिये गये संदेश को सुने तथा 1488 लोगो ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के फार्म भरे।

इसके पूर्व विधायक रिकेश सेन, महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू, एम.आई.सी. सदस्य लक्ष्मीपति राजू, जोन अध्यक्ष जलांधर सिंह, वार्ड पार्षद लक्ष्मी धर्मेन्द्र दिवाकर, शैलजा राजू, प्रियंका साहू, आयुक्त रोहित व्यास ने भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित के पश्चात उपस्थित नागरिको ने भारत को विकसित एवं समृद्व राष्ट्र बनाने का संकल्प लिये।
बुधवार को बैकुण्ठधाम स्वास्थ्य कार्यालय एवं सांस्कृतिक भवन दुर्गा विद्या मंदिर के पास आयोजित शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, राशन कार्ड, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, महिला एवं बाल विकास, जिला स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड, पेंशन योजना, मुद्रा लोन, आयुष्मान कार्ड भारतीय डाक विभाग आदि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के स्टाल लगाये गये है।

मेरी कहानी मेरी जुबानी
शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना में सोनी सिंग, अनिता देवी को गैस किट प्रदान किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना गोद भराई के तहत गूंजा देवांगन, ज्योति साहू को, उसी प्रकार स्वस्थ शिशु के हिमांशी, दीप्ति, दैविक को तथा स्वनिधि योजना में हरिशंकर बघेल, कामिन भाई, गौरी बाई यादव को विधायक रिकेश सेन ने प्रमाण पत्र तथा पोषण आहार किट प्रदान किये।

शिविर में विनोद चेलक, त्रिलोचन सिंह, राजेन्द्र अरोरा, चन्दन यादव, अमर सोनकर, मोहन तिवारी, चिन्ना राव सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button