

रायगढ़। गुरमीत सिंह मेहरा। मंगलवार की शाम तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से बाईक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों व स्थानीय कालोनीवासियों ने चक्काजाम कर दिया। जिससे कई घंटों तक इस मार्ग में भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। उक्त घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के गोवर्धनपुर मार्ग में एश्वर्यम कालोनी के सामने मंगलवार की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे एक अज्ञात डंपर चालक ने बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दी। डंपर की चपेट में आने से मौके पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से आरोपी वाहन चालक डंपर सहित फरार हो गया है। इस घटना की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के ग्रामीण और एश्वर्यम कालोनी के निवासी अपने-अपने घरों से निकलकर मौके पर पहुंचकर चक्काजाम शुरू कर दिए। चक्रधर नगर पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली थाना प्रभारी प्रशांत राव दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजते हुए आक्रोशित लोगों को समझाने के प्रयास में जुट गए।
