

BHILAI:- भिलाई में हुआ बड़ा हादसा हाई स्पीड बाइक और रेसिंग के चक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है उनमें से एक नाबालिक भी शामिल था। इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों ने अपनी जान गंवा दी ।
दरअसल पूरा मामला दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर 8 स्थित चौक का है जहां सुबह-सुबह एक एक्सीडेंट हुआ जिसमें कोहरे की वजह से बाइक सवार युवकों को डिवाइडर नजर नहीं आई वे लोग हाई स्पीड में थे और डिवाइडर से जाकर टकरा गए। 9 दिसंबर शनिवार सुबह जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तब पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल युवकों को भिलाई के सेक्टर 9 हॉस्पिटल में पहुंचाया। जहां अस्पताल में युवकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 22 वर्षीय अविनाश वर्मा और 16 वर्षीय नाबालिक की मौत हो गई। सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में शव के पीएम के बाद परिजनों को बॉडी सौंप दी गई।
पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवक बहुत स्पीड में थे जिसकी वजह से वह जाकर डिवाइडर से टकरा गए आसपास के लोगों ने भिलाई नगर थाना को सूचित किया और डायल 112 की मदद से दोनों को सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के मुताबिक अविनाश कैलाश नगर निवासी है और संतोष वर्मा का इकलौता बेटा है उसकी एक बहन भी है अविनाश के पिता रायपुर स्थित निक्को कंपनी में मैनेजर है। वही दूसरा मृतक जो 16 वर्षी नाबालिक है वह बिहार का रहने वाला है उसके पिता नहीं है और वह दो दिन पहले ही भिलाई में किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था।
हादसा की वजह जानने के लिए पुलिस की पूछताछ में सामने आया की छ: लड़के सिविक सेंटर में चाय पीने के लिए सुबह करीब 5:00 बजे पहुंचे हुए थे। यह छह लड़के तीन अलग-अलग बाइक में सवार थे जिसमें अविनाश और नाबालिक भी शामिल था । इसके बाद उन्होंने बाइक रेसिंग की ठंड और कोहरे की वजह से अविनाश को डिवाइडर नहीं दिखा और वह डिवाइडर से जा टकराया। आगे जांच जारी है।
