छत्तीसगढ़नई दिल्ली
Trending

भिलाइयांस हो जाइए तैयार गरबा और डांडिया नाइट  फ्यूज़न गरबा सीजन-2 

Fusion Garba Season-2

भिलाई। शहर में गरबे की मचेगी धूम Fusion गरबा सीजन टू अपनी थीम फ्यूजन भिलाई के लिए लेकर आ रहे हैं सभी लोग बड़े उत्साहित है नवरात्रि की रौनक गरबा करने के लिए और सभी पूरी तैयारी के साथ Fusion गरबा सीजन टू को ज्वाइन करने के लिए तैयारी में लगे हैं भिलायांस इस बार आप तैयार हो जाइए Fusion गरबा सीजन टू में आने के लिए।

Bhilai Speed news

 

नेहरू नगर दशहरा मैदान में आयोजित आदिशक्ति वेलफेयर द्वारा आयोजित Fusion Garba Season-2 पिछले वर्ष की तरह इस बार भी  बहुत ही शानदार तरीके से नवरात्रि में गरबा का आप आनंद ले पाएंगे त्योहार वाले सीजन के साथ इस बार चुनावी माहौल भी है और आचार संहिता का भी पालन करना है।

पिछली बार की तरह इस बार भी कपल्स का रंग गरबा पर जमेगा Fusion गरबा को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है सीजन वन की सफलता के बाद लोग सीजन 2 का  बेसबरी से इंतजार भी कर रहे हैं भिलाई वासियों के लिए बहुत ही आनंद का पल रहेगा।

इतना ही नहीं इस गरबा नाइट्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री से जाने-माने चर्चित चेहरे भी नजर आएंगे जिसका खुलासा अभी तक किया नहीं गया है यह अभी तक एक सस्पेंस है कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं की नवरात्रि का पर्व और गरबा के रंग आनंद ही आनंद लेंगे भिलाई वासियों के लिए तो तैयार हो जाइए सीजन 2 में धमाल मचाने के लिए।

निशा बोरकर ने बताया कि श्रीमती भुनेश्वरी रानी ने जो की समिति की अध्यक्ष है महोत्सव को विविध रंग देने के उद्देश्य से ये दूसरी बार गरबा नृत्य का आयोजन किया है। इस आयोजन में कोई ऐज लिमिट नहीं रखी गई है किसी भी ऐज के लोग इस गरबा नाइट्स का आनंद ले सकते हैं और ना ही इसमें कोई भी एंट्री फीस रखी गई है इस आयोजन में बहुत से स्टॉल होंगे जिसका आनंद भी दर्शक उठा पाएंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button