

मल्टीमीडिया डेस्क। निर्वाचन आयोग ने सोमवार दोपहर को यानी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव होने हैं। इसके साथ ही आचार संहिता लागू।
Bhilaispeednews
5 राज्यों की 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का आज (सोमवार) ऐलान कर दिया गया है। भारत का निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज, 9 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मिजोरम में 7 नवंबर को मतदान होगा। जबकि राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होगा। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर एवं 17 नवंबर को मतदान होगा। राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान होगा। जबकि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होगा। सभी पांच राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
चुनाव आयोग (EC) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावी शंखनाद के साथ ही वोटिंग युद्ध का काउंटडाउन शुरू हो जाएगा. बता दें कि मध्य प्रदेश की 230, राजस्थान की 200, तेलंगाना की 119, छत्तीसगढ़ की 90 और मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा होने वाली है. इन पांच राज्यों में कुल 16.1 करोड़ मतदाता मतदान करेंगे जिसमें 8.2 करोड़ पुरुष एवं 7.8 करोड़ महिला मतदाता है पहली बार मतदान करने वालों की संख्या 60.2 लाख है. 17 से 23 अक्टूबर तक वोटर लिस्ट संशोधन अभियान चलाया जाएगा. घर-घर जाकर बीएलओ इस अभियान के तहत नाम एवं पते का संशोधन करेंगे.
