7 ऐकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा ग्राम वासियों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, पटेल बर्खास्त…


बालोद। बालोद में एक व्यक्ति द्वारा 7 एकड़ शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया जिसके विरोध में गांव वासियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया और कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा।
दरअसल बालोद के ग्राम मुजगहन निवासी पटेल मोहम्मद हनीफ खान के द्वारा गांव की शासकीय भूमि लगभग 7 एकड़ उसे अवैध तरीके से अपने नाम में दर्ज कर लिया है इसके विरोध में ग्राम वासियों ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया। आपको बता दे कि लगभग हर गांव में एक पटेल होता है जिसका एक अपना ही रुतबा होता है सरकारी कार्यों में पटेल को महत्व दिया जाता है एक सरपंच की भांति ही उसकी अपनी जिम्मेदारियां और पावर भी होती है लेकिन जब ऐसे व्यक्ति जिसे गांव की जिम्मेदारी और सरकारी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है जब वही नियमों को तोड़े और अवैध कब्जा या अतिक्रमण करें तब गांव वाले किस पर भरोसा करेंगे ।
ग्राम मुजगहन के पटेल मोहम्मद हनीफ द्वारा किए गए अवैध कब्जे के विरोध में ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा वही कलेक्टर महोदय ने अवैध कब्जों पर कार्यवाही ना करते हुए पटेल को पद से बर्खास्त किया लेकिन गांव वाले इस कार्यवाही से असंतुष्ट है क्योंकि पटेल का
कब्जा अब भी बरकरार है और बना हुआ है अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर गांव में अतिक्रमण और अवैध कब्जा कर पटेल बाहरी लोगों को गांव की जमीन देता है ऐसा गांव वालों का आरोप है 7 ऐकड़ शासकीय जमीन पर अभी भी कब कब्जा हटाया नहीं गया लेकिन शासन के तरफ से अभी तक कोई अवैध कब्जे पर कार्यवाही नही की गई।

मोहम्मद हनीफ पटेल को उसके पद से हटाया गया है जिससे गांव वाले संतुष्ट नहीं है 7 एकड़ जमीन अभी भी कब्जाधारियों के कब्जे में है।
भाजपा जिला अध्यक्ष बालोद के सी पवार, मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख, जितेंद्र साहू, सतानंद साहू,बिरेन्द्र साहू, चित्रसेन साहू, गणेश साहू, अरुण साहू आदि पार्टी कार्यकर्ता ग्रामवासियों के समर्थन में कलेक्ट्रेड ऑफिस बालोद पहुँचे।

One Comment