Khurshipar Murder: गदर 2 फिल्म को लेकर बड़ा विवाद, युवक की पीट-पीट कर की हत्या,4 गिरफ्तार


भिलाई। गदर 2 फिल्म को लेकर इतना हुआ विवाद की युवक की पीट पीट कर ले ली जान, बदमाशों ने वीरू को इतना पीटा की उसकी इलाज के दौरान जान ही चली गई आपको बता दे कि मलकीत सिंह उर्फ वीरू की इस घटना में जान चली गई वीरु गुरुद्वारा बेबेनानकी जी प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह का बेटा है इस घटना से सिख समाज काफी आक्रोश में है सिख समाज और भाजपा के लोगों ने मिलकर खुर्शीपार थाना का घेराव भी किया।
यह घटना भिलाई के आईटीआई ग्राउंड की है जहां कल शाम करीब 7:30 से 8:00 के बीच इस घटना को अंजाम दिया गया जहां वीरू अपने दोस्त के साथ अपने फोन में गदर टू देख रहा था।
जहां कुछ नशेड़ी युवकों ने की बेरहमी से वीरू उर्फ मलकीत की पिटाई कर दी इसके बाद उसे गंभीर हालत में रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवक मलकीत सिंह की मौत के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सिख समाज और बीजेपी लोगों ने थाने का घेराव कर दोषियों को फांसी की सजा और पत्नी को सरकारी नौकरी सहित 50 लाख रुपए मुआवजा की मांग की समाज के लोगों ने हाइवे भी जाम किया।
जानकारी के मुताबिक बीती रात कुछ नशेड़ी युवकों ने गुरुद्वारा बेबेनानकी जी प्रबंध कमेटी के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह के बेटे मलकीत सिंह उर्फ वीरू का रास्ता रोक मारपीट की। आईटीआई मैदान के पास कुछ लड़कों ने वीरू को रोका, मारपीट से घायल मलकीत को रायपुर में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आपको बता दें कि आईटीआई ग्राउंड में मारपीट हुई वो नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है आए दिन यहां आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हर समय देर रात तक नशा करते बैठे रहते हैं। इस दौरान कोई अकेला मिलता है तो वो लोग उससे पैसों की मांग कर मारपीट भी करते हैं। मलकीत सिंह निवासी दुर्गा मंदिर के पास गौतम नगर खुर्सीपार शुक्रवार शाम 5-6 लड़कों ने उसे रोक लिया रोकते ही वो लोग उससे गाली गलौज करने लगे। जब मलकीत ने विरोध किया तो उसको चाकू दिखाकर जमकर पीटा गया। आरोपी मलकीत को वहीं अधमरा छोड़कर भाग गए। सूचना पाकर घर वाले मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत खुर्सीपार के निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर कर दिया।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मलकीत ने देर रात दम तोड़ दिया। मलकीत के पिता सरदार कुलवंत सिंह बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है। घटना के बाद से पूरे सिख समुदाय आक्रोश में है। गुरुद्वारा कमेटी के सभी सदस्य और सिख समुदाय के लोग और बीजेपी के जिला अध्यक्ष, पार्षद और श्री राम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पांडे सहित बड़ी संख्या में खुर्सीपार थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों की धरपकड़ की मांग को लेकर थाने का घेराव शुरू कर दिया है।
वही इस घटना की गंभीरता को देखते हुए एएसपी संजय ध्रुव के अनुसार घटना के बाद कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की जानकारी के लिए पूछताछ की जा रही है सिख समाज और बीजेपी की मांगों को लेकर शासन स्तर पर चर्चा की जा रही है
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम
- तरुण निषाद
- शुभम् लहरे उर्फ बल्लू
- तसव्वुर
- फ़ैसल
फिलहाल 4 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

One Comment