

दुर्ग। गांजा के अवैध कारोबारी के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही। दिनांक 06.09.2023 को दुर्ग पुलिस ने 18 किलो गांजा सहित एक तस्कर को पकड़ा हैं।आरोपी द्वारा बिक्री करने के उद्देश्य से गांजा लाकर बेचने की पुलिस को सूचना मिली थी। थाना कुम्हारी क्षेत्र के कुम्हारी टोल प्लाजा से आरोपी के कब्जे से तकरीबन 18 किलोग्राम गांजा कीमती तकरीबन 02 लाख रू. का बरामद किया गया है एवम 1 आरोपी गिरफ्तार किया गया।
एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना कुम्हारी की संयुक्त कार्यवाही
जिले में मादक पदार्थों के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में ए.सी.सी.यू एवं थाना कुम्हारी की एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।
टीम द्वारा नषे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विषेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन नषे के कारोबारियों पर निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान एसीसीयू की टीम को विषेष सूत्रों से पता चला की संग्राम चौक कैम्प 01 निवासी बलीराम ठाकुर अपनी टाटा नैनो कार में महासमुंद की ओर से गांजा भरकर लाता है। जिसे भिलाई में चिल्हर विक्रेताओं को बेचता है कि सूचना पर टीम द्वारा बलीराम ठाकुर की गतिविधियों पर सूक्ष्मता से निगाह रखी जा रही थी तभी उसके सबंध में पता चला कि वह अपनी नैनो कार से रायपुर की ओर गया है जिससे थाना कुम्हारी क्षेत्रांतर्गत टोल प्लाजा में चेकिंग हेतु तैनात बल को सचेत किया गया व दौरान चेकिंग के उक्त टाटा नैनो क्रमांक सीजी 04 एचव्ही 9212 जो कि रायपुर की तरफ से दुर्ग की ओर आ रही थी उसे रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान पिछली सीट के पीछे एक गुप्त खांचे से 18 पैकेटों में भरा तकरीबन 18 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती तकरीबन 02 लाख रूपये का भरा मिला। जिसे बरामद कर आरोपी के विरूद्ध मौके पर विधिवत् नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही की गयी, थाना कुम्हारी से आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 194/2023 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट के तहत् अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट से सउनि शमित मिश्रा, प्र.आर.सत्येन्द्र मढ़रिया, चन्द्रषेखर बंजीर, आरक्षक अरविन्द मिश्रा, रिन्कू सोनी, अमित दुबे, डी प्रकाष, गुनित कुमार, नितिन सिंह थाना कुम्हारी से प्र.आरक्षक नंदलाल सिंह, आरक्षक बंटी सिंह, विजय धुरंधर, ओम प्रकाष एवं चालक आरक्षक यषवंत साहू की उल्लेखनीय भूमिका रही।
आरोपियों का नाम एवं पता
01.बलीराम ठाकुर पिता स्व.रामसूरत ठाकुर उम्र 68 साल निवासी स्टील नगर मनीष फर्नीचर के सामने कैम्प 01 भिलाई ।
