Uncategorized
Trending

जब दुर्ग SP जितेंद्र शुक्ला ने उठाया बेंच प्रेस…तो वही ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर 110 किलो बेंच प्रेस कर किया बेहतर प्रदर्शन….खेलने आयें खिलाड़ी भी देखते रह गये 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं संभाग अध्यक्ष छगन साहू के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष ललित साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला दुर्ग के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय बेंच प्रेस एवं डेड लिफ्ट चैंपियनशिप 2024 के का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे दुर्ग जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बेंच प्रेस कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया इस मौके पर ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर , दैनिक भास्कर रायपुर के विशेष पत्रकार जॉन राजेश पॉल , छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ संभाग आयुक्त छगन साहू, जिला अध्यक्ष ललित साहू, विद्याभूषण धंमधा वरिष्ठ पत्रकार जिला उपाध्यक्ष,श्री घनश्याम गजपाल जी दैनिक समाचार पत्र देशबंधु दुर्ग ग्रामीण उतई पत्रकार जिला उपाध्यक्ष,वैभव चंद्राकर जी इंडिया न्यूज जिला ब्यूरो (महासचिव ), श्री आशीष तिवारी जी mp/cg स्वराज एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला उपाध्यक्ष,श्री अभिषेक सवाल जी स्वदेश 24 न्यूज चैनल जिला उपाध्यक्ष , जिला सचिव के रूप में मनोज देवांगन जी ए एन बी नेशनल न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो,कुमारी ऐश्वर्या नवरात्रि जी बुलंद भारत जिला ब्यूरो,कुमारी हेमलता निषाद  जिला सचिव, रवि सेन दैनिक दबंग केसरी जिला दुर्ग ब्यूरो (सह सचिव),श्री दिलीप साहू निकुम हरिभूमि ग्रामीण पत्रकार (सह सचिव), अश्वनी जांगड़े आज की जनधरा (सह सचिव), राजेंद्र साहू हरिभूमि अंडा दुर्ग ग्रामीण प्रभारी, कोषाध्यक्ष खेमन लाल देवांगन साधना न्यू सिटी रिपोर्टर, मीडिया प्रभारी प्रशांत राजपूत (रफ्तार मीडिया cg टॉकीज जिला ब्यूरो), संजय कुमार साहू नवभारत समाचार दुर्ग ग्रामीण ( जिला सोशल मीडिया प्रभारी),पवन साहू राइट टाइम्स 24 डिजिटल न्यूज़ चैनल के जिला ब्यूरो इवेंट प्रभारी,शमशेर शिवानी जी वरिष्ठ पत्रकार सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी, कुमारी रितु नामदेव आज की आवाज संपादक रक्तदान मैनेजमेंट प्रभारी ।

वहीं जिला सलाहकार के रूप में

स्टालिन समुवेल अहिवारा हरिभूमि पत्रकार लोकेश्वर सिंह ठाकुर वरिष्ठ पत्रकार जिला जिला संरक्षक,राफेल थॉमस कुम्हारी,प्रदीप ताम्रकार वरिष्ठ पत्रकार धमधा एवं तमाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी व सदस्यगण मौके पर उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button