

भिलाई।भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव तीन वर्ष के लिये प्रदेश भारतीय मजदूर संघ के निर्देश एवं मार्गदर्शन में 10 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष शोभासिंहदेव की उपस्थिति में भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय सेक्टर-6 में सम्पन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय सचिव भारतीय मजदूर संघ एवं उद्योग प्रभारी राधेश्याम जायसवाल जी अध्यक्ष एवं रविशंकर सिंह कार्यकारी अध्यक्ष तथा चन्ना केशवलू महामंत्री निर्वाचित हुए। अन्य पदों में 9 उपाध्यक्ष, 10 संयुक्त महामंत्री, 1 कोषाध्यक्ष, 1 उप कोषाध्यक्ष एवं 26 सचिव निर्वाचित हुए।
जिनमें उपाध्यक्ष– इन्द्रमणी मिश्रा, दिनेश पांडेय, सन्नी ईप्पन, शारदा गुप्ता, विनोद
उपाध्याय, कैलाश सिंह, सुरेन्द्र चौहान, डिल्ली राव, मृगेन्द्र कुमार । संयुक्त महामंत्री- वशिष्ट वर्मा, हरिशंकर चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार पाल, उमेश मिश्रा, संजय प्रताप सिंह, जोगेन्द्र कुमार, अनिल गजभिए, राजनारायण सिंह, भूपेन्द्र बंजारे, गौरव कुमार ।
कोषाध्यक्ष– रवि चौधरी ।
उपकोषाध्यक्ष– प्रकाश अग्रवाल
सचिव– गंगाराम चौबे, दीनानाथ जैसवार, संतोष सिंह, जॉन आर्थर, अमित कुमार सिंह, सुदीप सेन गुप्ता, पूरनलाल साहू, मिलाप साहू, नवनीत हरदेल, नागराजू, अरविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, संजय कुमार साकुरे, अखिलेश उपाध्याय, अशोक कुमार, प्रकाश सोनी, ए. वेंकट रमैय्या, दीपक मिश्रा, काकुली दत्ता, ग्रीटल बी. पॉल, होत्री प्रभाकर वर्मा, सुबोदीप सरदार, प्रशांत कुमार, आर. के. सोनी है।
