आबकारी विभाग के लठमार अधिकारी, सेल्समैन को डंडा ,लात घूसो से जमकर पीटा…


भिलाई। आबकारी विभाग के अधिकारियों की दादागिरी देखिए किस तरीके से एक कर्मचारी को लाठी लात घुसा से पीटा गया, क्या कानून ने इन्हें इतना हक दिया है कि यह किसी गरीब घर के युवक को इतनी गंदी तरीके से रूम में बंद करके मार सके। इतना ही नहीं अधिकारी और उसके ड्राइवर ने ना कि सिर्फ युवक को बंद करके पिटाई की उसके बाद एक कोरे कागज में उससे साइन ले लिया और अगले दिन 50 हजार रकम के साथ विभाग में हाजरी लगाने को कहा।
मिली जानकारी के मुताबिक मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जहां लक्ष्मी नगर निवासी राकेश टंडन ने सुपेला थाना मे लिखित आवेदन दिया है कि वह सुपेला स्थित देसी मदिरा दुकान में सेल्समैन का कार्य करता है उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी ने उसे 10 पव्वा देसी मसाला ला कर दिया और बेचने को कहा जिस पर शिकायतकर्ता राकेश टंडन द्वारा मना किया गया क्योंकि उसमें पानी मिलाकर लाया गया था जो कि उसे गलत लगा जिसे उसने बेचने से मना कर दिया क्योंकि राकेश अभी वहां नया नया आया था और वहां होने वाले कामकाज के बारे में नहीं जानता था।
राकेश ने आगे बताया कि उसके मना करने के बाद भी सील खुली बॉटल को उन्होंने पेटी में डाल दिया जिसमें पानी मिला हुआ था।
राकेश ने बताया कि 21 अप्रैल को आबकारी प्रभारी अधिकारी दीपक ठाकुर, दुर्गेश, राजू एवं अन्य लोग वहां आए और ज्यादा होशियारी देता है ऐसा कहकर शिकायतकर्ता राकेश टंडन से मारपीट शुरू कर दी मारपीट के दौरान उन्होंने कैमरा बंद करवाने की भी कोशिश की लेकिन गलती से वह कैमरा चालू रह गया जिसमें यह सारा वाक्या कैद हो गया है। जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि आबकारी विभाग के अधिकारी किस तरह से एक गरीब युवक को रूम में बंद करके लात घुसो और लाठी से पिटाई कर रहे हैं।
राकेश ने आगे बताया कि ना कि सिर्फ पिटाई की गई उसके बाद उससे कोरे कागज में साइन कराया गया और 50 हजार रु रकम की डिमांड भी की गई जिसे लेकर अगले दिन यानी 24 अप्रैल को आबकारी विभाग में पेश होने को भी कहा गया।
राकेश टंडन ने दो दिन डरे सहमे रहने के बाद जब पैसों का इंतजाम नहीं हो पाया तब रविवार 23 अप्रैल को थाना सुपेला में आकर आवेदन प्रस्तुत कर थाना को सूचना दी।
ऐसे लट्ठमार आबकारी विभाग के अधिकारियों पर क्या कुछ कार्यवाही करेगा प्रशासन या फिर दबकर रह जाएगी एक गरीब की आवाज।
चैनल को सबस्क्राइब जरूर करे 👇👇
https://youtube.com/@Bhilaispeednews
