अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

पैसो का लालच देकर फर्जी बैंक खाता एवं सीम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

  • पैसो का लालच देकर फर्जी बैंक खाता एवं सीम कार्ड उपलब्ध कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
  • 2-4 हजार रूपये देकर, आमजनो से लेते थे उनका दस्तावेज
  • केनरा बैंक वैशाली नगर के टेम्पररी कर्मी द्वारा खोला जाता था खाता
  • 40-50 हजार रूपये में करते थे फर्जी खातो व सीम की बिक्री
  • दुर्ग पुलिस की सक्रियता से 02 आरोपी गिरफ्तार
  • फर्जी खातो से किया 8-9 करोड़ रूपये का लेन देन

 

ज्ञात हो कि प्रार्थी प्रियांशु निले निवासी कोसानगर भिलाई द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की गुरूशरण एवं कुणाल सोनी द्वारा गुमराह कर प्रार्थी के नाम पर बैंक खाता खोलकर एवं उनके नाम का फर्जी सीम लेकर बडी मात्रा में रकम का लेन देन किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सुपेला में धोखाधडी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला द्वारा आमजनो को गुमराह में रखकर दस्तावेज लेकर फर्जी खाता खुलवाने एवं रकम की बडी मात्रा में लेन देन करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त है। श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्ग दर्शन में थाना सुपेला पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर अरोपी संतोष कुमार कोसरे एवं कुणाल उर्फ कुनाल सोनी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पुछताछ करने पर बताये की प्रार्थी एवं अन्य आमजनों को 2000-4000 रूपये देकर गुमराह कर दस्तावेज लेकर फर्जी बैंक एकाउंट एवं उनके नाम का फर्जी सीम कार्ड लेकर उक्त खातो व सीम को अन्य व्यक्ति को 40-50 हजार रूपये में उपलब्ध कराते थें। समस्त बैंक खाता के ट्रांजेक्शन का अवलोकन करने पर आन लाईन सट्टा में उपयोग कर करीबन 8-9 करोड़ रूपये का ट्रांजेक्शन करना पाया गया है। आरोपीगणों को आज दिनांक 17.04.2024 को गिरफ्तार कर रिमाण्ड में भेजा गया। आरोपी संतोष कुमार कोसरे केनरा बैंक वैशाली नगर में टेम्पररी कर्मी था। जो भोले भाले लोगो को गुमराह कर खाता खोलने का काम करता था।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा, उनि अमित अंदानी, सउनि राजेश सिंह, प्र.आर. 1538 उपेन्द्र सिंह, आर. विकास तिवारी, विशाल सिंह, अजीत सिंह, विवेक सिंह का विशेष योगदान रहा।

आरोपी का नाम :- 01. संतोष कुमार कोसरे पिता भूषण दास कोसरे उम्र 40 साल निवासी प्लाट नंबर 173 लक्ष्मी नगर रिसाली (टेम्पररी केनरा बैंक कर्मी) 02. कुणाल उर्फ कुनाल सोनी पिता जय प्रकाश सोनी उम्र 26 साल निवासी राजेन्द्र प्रसाद चैक गदा चैक के पास मुरूम खदान सुपेला थाना सुपेला जिला दुर्ग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button