छत्तीसगढ़
Trending

लोकतंत्र का महापर्व विधानसभा चुनाव 2023 छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले विधानसभा क्षेत्र साजा के एक गांव में मतगणना समाप्ति के बाद जो होता है वह कही नही होता होगा!!

बेमेतरा : शुक्रवार को प्रदेश में लोकतंत्र का महापर्व था छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेशभर के 70 सीटों पर मतदान हो रहा था। लोकतंत्र के इस पर्व में आज प्रदेशभर की जनताओं में उत्साह देखने को मिल रहा था। मतदान केंद्रों में सुबह से ही लोगों की कतारे लगी हुई थी। प्रदेश के कई हाई प्रोफाइल सीटों पर जमकर वोटिंग हो रही थी।

जिसमें बेमेतरा जिले का साजा विधानसभा 68 भी शामिल था। इसी विधानसभा क्षेत्र के लगभग 787 मतदाताओं वाले बूथ, ग्राम सोनपांडर में भी लोगो ने भारी उत्साह से अपने अपने पसंद के हिसाब से( वोट) उन प्रत्याशियों के ऊपर बटन दबाये । बतादें यहाँ लगभग 787 मतदाताओं में से 600 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया यानि कि लगभग 76,43% रहा ।जिससे मालूम जान पड़ता है यहाँ के लोग कितना उत्साहित थे मतदान के प्रति यहाँ महिलाओं के अपेक्षा पुरुषों ने ज्यादा मतदान किया । कहा जा सकता है पिछले बार से ज्यादा मतदान होते दिखा । सोनपांडर में इस बार युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया और होना क्यों क्योंकि कइयों का पहला मताधिकार जो था । इस बार जो यहाँ मतदाताओं की संख्या बढ़ी हुई है इन्ही युवाओं की मतदाता सूचियों में ज्यादा संख्याओं में नाम दर्ज होना बताया गया।

सुबह से दोपहर 2 बजे तक लगभग 550 वोट लगभग डल चुके थे उसके बाद शाम तक एक एक कर मतदाता पोलिंग बूथ पर पहोंचते रहे । कुछ उत्त्साहित युवा एक साथ पोलिंग बूथ पहोंचकर लगभग 15 की संख्याओं में वोट किये और मतदान कर ग्रुप फोटो खिंचवाए । जो लोगो मे चर्चा का विषय रहा । वही 598 वोट 4,55 बजे तक मतदान होने की जानकारी पर उस आँकड़े को कैसे भी करके 600 तक पहोंचाने हेतु जो मतदाताओं ने किसी कारण बूथ तक आने पहले मना कर दिए थे उन्हें किसी भी तरह से मतदान करने के लिए मनाया गया साथ ही उनको सकुशल वाहन व्यवस्था से बूथ तक लाया गया । जिसमें लगभग 80 वर्ष से ऊपर महिला थी ।

तब जाकर 598 से 600 मतदान का आंकड़ा पहोंच सका । हमेशा की तरह इस बार भी मतदान समाप्ति के बाद दोनों ही प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने आपस मे शीतला माता मंदिर प्रांगण में बैठकर चुनावी गतिविधियों प्रदेश जिले व अपने बूथ के कौन आगे कहा से किसकी बढ़त के बारे में पिछले दिनों के चुनावी प्रचार प्रसार के किसी भी प्रकार से अनबन को भूलकर चर्चा करते बैठे रहे । कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सभी ग्रामवासियों व मतदानकर्मियों के सहयोग से सम्पन्न हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button