छत्तीसगढ़
Trending

घर घर पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन, कैंप एवम बैकुंठ धाम में सघन जनसंपर्क

भिलाई। घर घर पहुंच रहे भाजपा प्रत्याशी रिकेश सेन, कैंप एवम बैकुंठ धाम में सघन जनसंपर्क

भारतीय जनता पार्टी वैशाली नगर विधान सभा के प्रत्याशी कैंप 1एवम् बैकुंठ धाम में सघन जनसंपर्क किया।क्षेत्र लोग के लाडले प्रत्याशी का जगह जगह पर स्वागत कर रहे है,वही वरिष्ठ लोगो से आशीर्वाद ले रहे हैं।जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी रिकेश सेन ने कहा कि मैं 5 बार पार्षद बना हू और मैने पार्षद रहते वार्ड का विकास किया है,आप सब को ये जानते है।पांचों बार मैं अलग अलग वार्डो से जीता हू।मेरे वार्ड बदलने के पीछे का कारण वार्ड का आरक्षण ।

इसलिए मुझे वार्ड बदला और जहा से भी लड़ा और हर बार जीता ।जनता ने मुझ पर विश्वास जताया और मैं हर बार खरा उतरा।अन्य लोग अपना वार्ड बदलकर चुनाव नही जीत पाते,परंतु मुझे हर बार जनता ने आशिर्वाद दिया और मैं जीतकर आया।भारतीय जनता पार्टी ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को वैशाली नगर विधान सभा का प्रत्याशी बनाया है।मेरी जन्म भूमि और कर्म भूमि वैशाली नगर,आप मुझे व्यग्तिगत रुप से मुझे जानते हो । विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार के बारे में आप क्या जानते है कितना जानते हो ,यह जानना आपके लिए जरूरी है। इन सब बातों का ध्यान रख कर अपना आशीर्वाद एवम् स्नेह बनाए रखियेगा।

जनसंपर्क के दौरान त्रिलोचन सिंह, विजय सिंह,राम उपकार तिवारी, मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता,राजेंद्र अरोरा,युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित मिश्रा,महिला मोर्चा रश्मि साव, भोला साहू,प्रियंका साहू,सत्या देवी जायसवाल, राजकुमार जायसवाल,तरुण सिंह, लतेल यादव,शिव नारायण गुप्ता, संजय जायसवाल,धर्मेंद्र पांडेय,लक्ष्मी साव,शोभा भगत,नवीन सिंह,आशु तिवारी,तरुण डकैता,तरुण देवांगन,नीरज तिवारी, तरुण सिंह, भगवती साव, इंदु कौर,शांता जंघेल,लता यादव,रूबी साव,मनीष काले,जयंत शर्मा,राहुल झा,रोहित यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button