

दुर्ग। कमल मोटर्स किसने की पहली पसंद बन चुका है कृषक गणेश पक्ष की शुभ तिथि में हार्वेस्टर मशीन की डिलीवरी ले रहे हैं गणेश पक्ष अष्ठमी दिवस पर सोरला बेमेतरा के कृषक जीतेन्द्र ने ली के.एस. मशीन की डिलेवरी शनिवार दिनांक 23-03-23 गणेश पक्ष अष्ठमी के शुभ अवसर पर सोरला बेमेतरा के कृषक जीतेन्द्र कुमार साहू अपने भ्राता श्री सुरेश साहू, राकेश साहू एवं अपने इष्ट मित्रो के साथ खेतीकार्य में निपूर्ण अत्याधुनिक धान कटाई यंत्र के.एस. 9300 सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर की खरीददारी कर गौरन्वित हुए।
डिलेवरी प्रदान करते हुए शहर के मशहूर साहित्यकार नवेद रजा दुर्गवी,गाँधी चौक के प्रर्तिष्ठित व्यापारी तिलोकचंद बरमेचा, आमदी नगर, आई.टी. आई हुडको से दिनेश साहू, जय शीतला युवा वृद्ध बैगापारा के श्री रामदास यादव जी एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, हेड मेकेनिक संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद,उपेंद्र निषाद इत्यादि।
डिलेवरी लेते हुए जीतेन्द्र साहू,सुरेश साहू, राकेश साहू,दीपक साहू, रमेश वर्मा, सतीष वर्मा,प्रदीप यादव, राकेश निर्मलकर,भैरवराम देवांगन,राकेश साहू, भगवती परगनिया, टूमन वर्मा, दुगेश पटेल इत्यादि इष्ट मित्र एवं साथी गण ………
