

दुर्ग। एक्शन कंट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी के चीफ जनरल मैनेजर अनूप श्रीवास्तव जी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर महमरा के कृषक गोवर्धन मेश्राम को ACE DI 555 55 हॉर्स पवार की ट्रेक्टर की डिलेवरी प्रदान करते हुए
कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर, सत्य श्री लक्ष्मी नरायण चंद्राकर, शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता, हेड मैकेनिक संतराम निर्मलकर, मैकेनिक किशोर निषाद, मार्केटिंग अजय चौधरी को प्रोडक्ट एवं योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए आने वाले फायनेंसियल वर्ष हेतु ज्यादा उत्साह पूर्ण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित कर कमला मोटर्स के सदस्यों में ऊर्जा का संचार किया इस दौरान स्टेट हेड ललित साहू जी लगातार चीफ जनरल मैनेजर अनूप श्रीवास्तव जी के साथ अपनी उपस्तिथि दर्ज की………..
