

दुर्ग जिले से प्रशिक्षु 3 आईपीएस का हुआ स्थांतनरण
रायपुर। राज्य सरकार देर शाम दो ट्रेनी IPS सहित राज्य पुलिस सेवा के दो अधिकारियों सहित 5 अधिकारियों के तबादले किये हैं। वहीं एक आईपीएस का संशोधन आदेश जारी किया गया है।
2019 बैच के IPS प्रभात कुमार के तबादले में संशोधन करते हुए सीएसपी छावनी से एएसपी सुकमा किया गया है। दो आईपीएस अधिकारियों के साथ पांच राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। राज्य पुलिस सेवाअधिकारी विश्वदीपक त्रिपाठी सीएसपी कोरबा से सीएसपी भिलाई नगर, मणिशंकर चंद्रा डीएसपी दुर्ग से CSP दुर्ग किया गया है।
IPS वेंकर वैभव रमनलाल को सीएसपी दुर्ग से एएसपी बीजापुर किया गया है।
IPS निखिल अशोक कुमार को सीएसपी भिलाईनगर से एएसपी नारायणपुर किया गया है।
IPS प्रभात कुमार के तबादले में संशोधन करते हुए सीएसपी छावनी से एएसपी सुकमा किया गया है।
